ENTERTAINMENT

फिल्म अभिनेता राकेश रोशन कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

‌गिरफ्तारी से रोक की अर्जी को हाई कोर्ट ने किया खारिज

नैनीताल : बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के पिता फिल्म निर्माता राकेश कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। कृष थ्री फिल्म से जुड़े एक मामले में कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। 

दून निवासी उपन्यासकार  रूप नारायण सोनकर ने अपने उपन्यास सुअरदान के अंश का उपयोग कृष थ्री में करने का आरोप राकेश रोशन पर लगाया था। सोनकर ने 21 मई 2016 को देहरादून में डालनवाला थाने में राकेश रोशन के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

सोनकर का कहना था कि उनका उपन्यास 2010 में प्रकाशित हुआ था। फिल्म कृष थ्री 2013 में प्रदर्शित हुई। फिल्म और उपन्यास के कई दृश्य समान हैं। उपन्यास में आदमी व जानवर को मिलाकर नया जीव बनाया गया है और यही फिल्म में भी है।

उपन्यास में खलनायक व्हील चेयर पर चलता है और इस फिल्म में भी। उपन्यास में नायक जानलेवा बीमारी से पीड़ित है और उसको तिगड़ी फार्म के लोग इलाज के लिये न्यूजर्सी ले जाते है। फिल्म में नायक को मुंबई में जानलेवा बीमारी हो जाती है और उसको इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जाता है।

सोनकर के मुताबिक, उपन्यास की नायिका गर्भवती है वह खलनायक के कब्जे में है, उसे सह नायिका बचाती है। यही दृश्य फिल्म में भी दिखाए गए हैं। अंत में हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य भी फिल्म और उपन्यास में एक जैसा है। सोनकर का आरोप था कि कृष थ्री में उनके उपन्यास सूअरदान के कई दृश्यों को उनकी अनुमति के बिना फिल्माया गया है।

राकेश रोशन ने इस रिपोर्ट को निरस्त करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी। पूर्व में कोर्ट ने राकेश रोशन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

बुधवार को इस मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की एकलपीठ ने राकेश रोशन की याचिका को खारिज किया। हाइकोर्ट में सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि राकेश रोशन के खिलाफ निचली अदालत में आरोप पत्र दायर किया जा चुका है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »