UTTARAKHAND
उत्तराखंड पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, बदरी-केदार की यात्रा के लिए हुए रवाना
देहरादून : बड़े पर्दे के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर उत्तराखंड की यात्रा पर निकले हैं। पिछली बार जब उनकी जेलर फिल्म रिलीज हुई थी तो उस रोज वह ऋषिकेश स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे थे।
यहां से वह श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले हैं
अभिनेता रजनीकांत बुधवार की शाम ऋषिकेश के स्वामी दयानंद आश्रम पहुंच गए थे। स्वामी के शिष्य रजनीकांत जब भी उत्तराखंड आते हैं तो इसी आश्रम में रुकते हैं।
यहां पहुंचकर उन्होंने गुरु की समाधि पर ध्यान लगाया। संध्याकालीन आरती में शामिल हुए। दो मित्रों के साथ वह गुरुवार की सुबह बदरी केदार धाम की यात्रा पर निकल गए। वह दर्शन के पश्चात वह द्वाराहाट भी जाएंगे।