CRIME

फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने वाले तीन और शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा

  • फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले शिक्षकों की संख्या 68 के पार
  • एसआइटी करीब 25 हजार शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की कर रही है जांच
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून, आजखबर। सीबीसीआइडी की एसआइटी ने फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने वाले तीन और शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे के संस्तुति कर दी है। आरोपित शिक्षक वर्तमान में हरिद्वार जिले में तैनात हैं।
इधर, प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले शिक्षकों की संख्या 68 के पार पहुंच गई है। सरकार ने फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों के खिलाफ एसआइटी जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में सीबीसीआइडी की एसआइटी करीब 25 हजार शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच कर रही है।
अभी तक पांच हजार प्रमाणपत्रों की जांच हुई है। इसमें 65 शिक्षकों के खिलाफ जांच अधिकारी रही एएसपी श्वेता चौबे पहले ही मुकदमे की कार्रवाई कर चुकी हैं। वर्तमान में जांच एएसपी सरिता डोभाल कर रही हैं। जांच के दौरान तीन शिक्षकों के मूल निवास, आय और शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। ये शिक्षक हरिद्वार जिले में तैनात हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »