UTTARAKHAND

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की चिंतन बैठक 21 मई को रोहतक में सुभाष तायल

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की चिंतन बैठक 21 मई को रोहतक में सुभाष तायल

रोहतक : अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की कार्यसमिति की चिंतन बैठक 21 मई को प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में स्थानीय वैश्य महिला महाविद्यालय में होगी ये जानकारी प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष तायल ने देते हुए बताया कि बैठक मे वैश्यजनों को प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चिंतन होगा ताकि समाज खुलकर राजनीति में आए।

तायल ने ये भी कहा कि सरकारी खजाने को भरने में वैश्य समाज की भूमिका सबसे अहम रही है जो आज भी निरंतर जारी है। लेकिन इस खजाने का जिस प्रकार से प्रदेश के विकास में प्रयोग होना चाहिए वो कही नजर नहीं आ रहा है।

गंगा में गाड़ी उतार कर हुड़दंग करना पड़ा भारी, हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, कार सीज

उन्होंने कहा कि इस धन का सही प्रयोग करने और विकास की समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश सरकार को वैश्य समुदाय की मदद लेनी चाहिए। क्योंकि कुलदेवी लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलने वाला वैश्य समाज धन अर्जित करने के साथ-साथ प्रंबंधन कार्यों में भी अग्रणी रहा है।

तायल ने कहा कि समाज राजनीति के महत्व को समझना होगा ताकि आए दिन हो रही व्यापारियों के साथ जान-माल की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें। उन्होंने कहा कि अगर हम राजनीति में नहीं आए तो न समाज बचेगा और न ही हमारा व्यापार।

Big News : CM पुष्कर धामी ने मीडिया को दिया ये बयान..

तायल ने कहा कि चिंतन बैठक में प्रदेश की महिला अध्यक्षा सुशीला सराफ, युवा अध्यक्ष नवदीप बंसल, छात्र इकाई के अध्यक्ष दिपांशु बंसल, चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के अलाव प्रदेश भर से वैश्य नेता जुटेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »