DEHRADUN

त्यूणी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

त्यूणी, (देहरादून)। देहरादून जिले के अंतर्गत आने वाले सुदूरवर्ती इलाके के राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के छात्र-छात्राओं ने कक्षाएं नए भवन में शिफ्ट करने समेत पांच सूत्रीय मांग को लेकर तहसील से मुख्य बाजार तक शासन-प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकाला और  समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की।

दरअसल, सरकार ने त्यूणी तहसील के सैकडों ग्रामीण युवाओं को घर के नजदीक उच्चशिक्षा मुहैया कराने को वर्ष 2006 में राजकीय महाविद्यालय त्यूणी की स्थापना की। लेकिन तंत्र की उदासीनता से महाविद्यालय को बारह साल बाद भी अपना भवन नसीब नहीं हुआ है। महाविद्यालय स्थापना के बाद से सिंचाई विभाग निरीक्षण भवन के सिर्फ दो कक्षों में संचालित हो रहा है। जिससे यहां अध्ययनरत करीब तीन सौ छात्र-छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ती है।

इसके चलते छात्र-छात्राएं लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र संघ लंबित मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से बेहद नाराज है। उन्होंने शुक्रवार को भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की। छात्र संघ नेता नरेंद्र चौहान ने कहा अगर मांगे नहीं मानी गई तो छात्र संगठन चुप नहीं बैठेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »