CAPITAL

छात्र एनआईटी नहीं पहुंचे तो होगी सख्त कार्रवाई

  • उच्च शिक्षा मंत्री की  दो टूक श्रीनगर में ही एनआईटी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : श्रीनगर एनआईटी में चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एनआईटी प्रबंधन की चेतावनी के बाद भी छात्र एनआईटी परिसर में लौटने को तैयार नही हैं तो अब मामले के राजनीतिक रंग लेने से श्रीनगर एनआईटी का मुद्दा और भी गंभीर हो गया है। 
श्रीनगर से एनआईटी हटाने का षडयंत्र होने की बात कहने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान और एनआईटी प्रबंधन की चेतावनी भी छात्रों पर कोई असर नहीं  डाल पा रही है। उधर सरकार ने तय कर लिया है कि छात्र नहीं  माने तो सख्त रुख अपनाया जाएगा।
दरअसल प्रदेश सरकार एनआईटी को श्रीनगर से किसी भी हाल में शिफ्ट नहीं  करना चाहती लेकिन छात्र हैं कि श्रीनगर एनआईटी परिसर में पढ़ने को तैयार नहीं । छात्र चाहते हैं कि एनआईटी को कहीं  और शिफ्ट किया जाए। बहरहाल उच्च शिक्षा मंत्री और श्रीनगर से विधायक धनसिंह रावत ने दो टूक श्रीनगर में ही एनआईटी रखने की बात कही और छात्रों द्वारा न मानने पर सख्त कार्रवाई की बात कही। 
सरकार का श्रीनगर एनआईटी को लेकर रुख छात्रों से जुदा होने के चलते फिलहाल समस्या का समाधान नही होता दिख रहा है। उधर कांग्रेस ने मामले को लपकते हुए भाजपा सरकार की करनी और कथनी में अंतर बताते हुए उनके अलग अलग बयान आने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »