EDUCATIONNATIONALUttar Pradesh

एसटीएफ करेगी बीएएमएस परीक्षा की जांच, सीएम योगी ने दिए आदेश……….

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस परीक्षा की कापियां बदलने के मामले की जांच उत्तर प्रदेश एसटीएफ करेगी। तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए एसटीएफ द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इस मामले में आगरा पुलिस अब तक डॉक्टर समेत दो आरोपि जेल भेजे चुके है।


तो विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को 27 अगस्त को बीएएमएस की कापियां बदलने की सूचना मिली थी। इस पर जांच की गई थी।

आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार 

 बतो दे की बाद में कापियां छलेसर पहुंचकर एजेंसी को उपलब्ध कराई थीं। इसमें दो बंडल कापियां गायब मिलीं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा था। कापियां बदलने वाले गिरोह की आशंका पर पड़ताल की गई। पुलिस ने देवेंद्र के मोबाइल को चेक किया। तो

शनिवार को पुलिस ने डॉ. अतुल यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया। 

डॉक्टर फिरोजाबाद के शिकोहाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी अतुल यादव से पूछताछ की। उसके पास से दस्तावेज बरामद किए। आरोपी डॉक्टर कई छात्रों के संपर्क में था। उनसे पास कराने का ठेका लिया था। इसके लिए 30 से 50 हजार एक विषय के लेता था।पुलिस ने डॉक्टर को जेल भेज दिया।

जांच में पता चला है कि इस गैंग का सरगना छात्र नेता है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »