Uttarakhand

निम्मी कुकरेती राष्ट्रीय सनातन सभा के संगठनों की बनीं प्रदेश अध्यक्षा

  • निम्मी कुकरेती को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ……
  • सनातन धर्म की रक्षा में देवभूमि उत्तराखण्ड का विशेष स्थान : निम्मी कुकरेती 
  • धार्मिक स्थलों की स्वच्छता और सुरक्षा का उठाया मामला 
  • वेणीराम उनियाल राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष व  सुरेश उनियाल राष्ट्रीय महासचिव
  • कुमायूं मण्डल अध्यक्ष उमेश जोशी बने  उत्तर भारत के सचिव
देहरादून : राष्ट्रीय सनातन सभा  की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक  उत्तराखंड की उत्तराखण्ड के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा कु. निम्मी कुकरेती को महिला विंग तथा राष्ट्रीय सनातन सभा, उत्तराखण्ड के मूल संगठन सहित दोनों संगठनों की प्रदेश अध्यक्षा  मनोनीत किया गया है ।

बीते दिनों राष्ट्रीय सनातन सभा के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय संयोजक पंकज व्यास की अध्यक्षता में आहूत बैठक में कई संगठन के बढ़ते कार्यों को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में संगठन में बेहतर कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा राष्ट्रीय सनातन सभा  उत्तराखण्ड के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा कुमारी निम्मी कुकरेती को उनके सामाजिक कार्यों और महिलाओं में जागरूकता को लेकर महिला विंग तथा उत्तराखण्ड मूल संगठन सहित सनातन सभा की प्रदेश अध्यक्षा  मनोनीत किया गया।

वहीँ इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर श्रेष्ठ योगदान को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश उनियाल को राष्ट्रीय महासचिव एवं गढ़वाल मंडल अध्यक्ष गणेश उनियाल को प्रदेश महासचिव व कुमायूं मण्डल अध्यक्ष उमेश जोशी को उत्तर भारत के सचिव एवं  श्रीमती सोनिया गोस्वामी जिला अध्यक्षा हरिद्वार को गढ़वाल मण्डल महिला अध्यक्षा के पद की अहम ज़िम्मेदारी दी गई। वेणीराम उनियाल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अध्यक्ष तथा निशांत कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सनातन सभा के द्वारा सनातन विचारधारा एवं भारतीय संस्कृति सहित गौ रक्षा , कन्या भ्रूण हत्या निषेध जैसे बड़े उद्देश्यों पर वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि इस विचारधारा से प्रभावित होकर राष्ट्रीय स्तर पर महिला, पुरुष व युवा वर्ग बढ़ चढ़कर संगठन से जुड़ रहे हैं।

 राष्ट्रीय सनातन सभा की उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्षा कु. निम्मी कुकरेती द्वारा इस अवसर पर मीडिया के  एक सवाल  के जवाब में कहा गया कि संगठन द्वारा उत्तराखण्ड के अंतर्गत समस्त जिलों में एक -एक गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना करने के विषय में विचार कर रहा है ताकि सड़कों पर लावारिस रूप से घूमने वाले गोवंश की सेवा और हिफाजत की जा सके साथ ही गऊ रक्षा हेतु कार्य किया जा सके। 

उन्होंने धार्मिक स्थलों की स्वच्छता व सुरक्षा के विषय में कहा कि देहरादून के गढ़ीकैंट में स्थित सुप्रसिद्ध संतला देवी मन्दिर में जगह-जगह गन्दगी, पत्तल, बोतलों आदि से वहां पर अत्यधिक गंदगी फ़ैल चुकी है। इस हेतु हम सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे कि विभिन्न मंदिरों, मठों में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कूड़ादान रखे जाने बहुत जरूरी हैं तथा विभिन्न पिकनिक स्पॉट में जगह जगह स्वच्छता के विषय में नोटिस लगाये जाने भी जरूरी हैं। 

उन्होंने जनसमस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त योग नगरी के रूप में विख्यात रामझूला ऋषिकेश की पार्किंग में टूरिस्ट व स्थानीय वाहनों की पार्किंग हेतु मनमाना शुल्क लिए जाने की ओर भी उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जायेगा । निम्मी कुकरेती ने कहा कि  ऋषिकेश पहुँचने वाले पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों की कारों से मन माना पार्किंग शुल्क लिए जाने के विषय में विरोध करते हुए देखा जा सकता है।

 उन्होंने कहा उत्तराखण्ड एक देवभूमि के रूप में विश्वविख्यात है और यहाँ आने वाले  श्रद्धालु व पर्यटक  यहाँ से एक सकारात्मक संदेश और यादें लेकर जाएँ यह व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए । उन्होंने कहा सनातन धर्म की रक्षा में देवभूमि उत्तराखण्ड का विशेष स्थान रहा है। यह ऋषि मुनियों, तपस्वियों की भूमि रही है जिसकी ओर ध्यान देकर धार्मिक स्थलों की ब्रांडिंग की आवश्यकता है।  उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तराखण्ड सरकार अवश्य ही इन विषयों पर सकारात्मक निर्णय लेगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »