प्रदेश की सरकार राज्यमंत्री रेखा आर्या के पति को बचा रही : टम्टा

हल्द्वानी : राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि प्रदेश सरकार बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य के पति को बचा रही है जबकि राज्यमंत्री अपने पद का दुरपयोग करते हुए अपने पति के खिलाफ की जा रही जांच को प्रभावित करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा यदि राज्य सरकार मामले में गंभीर है तो राज्यमंत्री आर्या के पति पर लगे आरोपों की जांच करने के आदेश क्यों नहीं दे रही है ।
हल्द्वानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सभा सांसद टम्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात तो करते हैं, लेकिन वह अपनी ही राज्य मंत्री के पति के खिलाफ जांच से न जाने क्यों पीछे हट रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि एनएच-74 मुआवजा घोटाले के मामले में भी सरकार अपने नेताओं को बचाने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा एनएच -74 मुआवजा घोटाले में लिप्त सरकार के चर्चित मंत्री के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि अभी तक की जांच में सिर्फ अधिकारियों के खिलाफ ही मुकदमे दर्ज कर राज्य सरकार अपनी पार्टी के नेताओं को बचाने के प्रयास करते नज़र आ रहे हैं।
उन्होंने एनएच घोटाले की जांच पर भी संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आंखिर इस मामले की जांच कौन कर रहा है।उन्होंने सरकार से मांग की कि मामले में लिप्त सरकार में शामिल नेताओं के नाम उजागर करने चाहिए।