UTTARAKHAND

Covid 19 : प्रदेश सरकार ने तीन तरह के संक्रमण श्रेणियों में बांटे प्रदेश के सभी जिले

रेड (लाल), ऑरेंज (नारंगी) और ग्रीन (हरा) श्रेणी में बांटे गए हैं जिले

अब श्रेणियों के अनुसार मिलेगी 20 अप्रैल के बाद छूट

देहरादून जिले के रेड जोन में होने के चलते नहीं मिल पायेगी 20 के बाद भी छूट

केंद्र की हॉट स्पॉट, नॉन हॉट स्पॉट और नॉन पॉजीटिव श्रेणी : केंद्र ने जिलों को हॉट स्पॉट, नॉन हॉट स्पॉट और नॉन पॉजीटिव केस जिलों के हिसाब से श्रेणीबद्ध किया है।

केंद्र ने अपनी गाइडलाइन में प्रदेश सरकार से बढ़ाए गए लॉकडाउन की अवधि में इन जिलों को हॉट स्पॉट से नॉन हॉट स्पॉट और नॉन हॉट स्पॉट से नॉन पॉजीटिव जिलों में बदलने की अपेक्षा की है।

केंद्र द्वारा जो सूची भेजी गई है उसमें देहरादून को हॉट स्पॉट जिले के रूप में रखा गया है। हरिद्वार,अल्मोड़ा और पौड़ी को नॉन हॉट स्पॉट जिलों में रखा गया है।

प्रदेश ने इसमें ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में आए मामलों के बाद इन्हें भी इस श्रेणी में शामिल किया है। शेष जिलों को नॉज पॉजीटिव में रखा गया है।

देहरादून: केंद्र से गाइड लाइन मिलने के बाद और आलाधिकारियों से मंत्रणा के बाद प्रदेश शासन ने कोरोना संक्रमण की स्थितियों के दृष्टिगत अब प्रदेश को कोरोना संक्रमण की दृष्टि से उद्योगों की भांति तीन श्रेणियों  में बांट दिया गया है।  सबसे पहले बात करते हैं रेड जोन की इस श्रेणी में प्रदेश के वे जिले शामिल किए गए हैं, जिनमें 18 या इससे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं ऑरेंज श्रेणी में प्रदेश के उन जिलों को रखा गया, जहां एक से 17 तक कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। वहीं जिन जिलों में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, उन जिलों को ग्रीन श्रेणी में रखा गया है। सरकार का मानना है कि ग्रीन श्रेणी के जिलों को केंद्र से मिली गाइड लाइन के हिसाब से 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में रियायत दी जा सकती है। देहरादून जिले को रेड श्रेणी में होने के कारण इसे अगले तीन मई तक लॉकडाउन में कोई छूट नहीं मिलेगी।

रेड श्रेणी : देहरादून, जिला जहाँ लॉकडाउन के दौरान नहीं मिलेगी कोई रियायत

ऑरेंज श्रेणी  :हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी और अल्मोड़ा। 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में आंशिक छूट

ग्रीन श्रेणी : बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी। इन जिलों में 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में मिलेगी सर्वाधिक छूट

अपर सचिव व निदेशक एनएचएम युगल किशोर पंत के अनुसार केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार ही जिलों को तीन जोन में बांटा गया है। जोन के मुताबिक ही 20 अप्रैल के बाद केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन में छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर लगातार 14 दिन तक किसी जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आता है तो उस जिले की श्रेणी स्वत: ही परिवर्तित हो जाएगी। उनके अनुसार अगर देहरादून जिले में लगातार 14 दिन कोई कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं सामने आया तो यह ऑरेंज जोन में चला जाएगा। इसके उलट अगर ग्रीन जोन के किसी जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आता है तो वह जिला ऑरेंज जोन में चला जाएगा। ऑरेंज जोन के जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 18 तक पहुंचने पर वह जिला रेड जोन में शामिल हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »