SPORTS

स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने विराट कोहली की तारीफ कर डाली

देहरादून : स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने विराट कोहली के करियर और फ्यूचर को लेकर ये बड़ी बात को लेकर मीडिया के सामने बड़ी बात कह डाली। उन्होंने बताया कि विराट कोहली शानदार कप्तान हैं। उनके अंदर प्रतिभा है। वह टॉप कप्तान बनेंगे। रैना देहरादून में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टे‌डियम के उद्घाटन के लिए पहुंचे हैं।

उन्होंने भारतीय कोच अनिल कुंबले की तारीफ करते हुए बोला कि चोटिल खिलाड़ी को रणजी खेलने का मौका देना कोच का फैसला सराहनीय है। सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण व राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए बोले कि यह महान खिलाड़ी आज बीसीसीआई के लिए नई पीढ़ी को निखारने व तराशने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के कोच विदेशी कोच से बेहतर हैं। रैना ने कहा कि वह लगातार मेहनत कर रहे हैं और अब उनका लक्ष्य वनडे, टी-20 के साथ टेस्ट टीम में जगह बनाना है।

भारतीय खिलाड़ी पीयूष चावला भी प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच इज आलवेज वेस्ट। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी की असली प्रतिभा टेस्ट मैच में ही देखने को मिलती है। जो टेस्ट मैच बेहतर खेलेगा निश्चित तौर पर और मैचों में उसका शानदार वर्क रहेगा।

प्रवीन कुमार ने कहा कि वह लगातार मेहनत कर रहे हैं बाकी चयन समिति के हाथ में है वह कहां मौका देती है। वहीं वूमेन भारतीय क्रिकेटर मानषी जोशी ने कहा कि अगर यहां एकेडमी खुल जाए तो महिला क्रिकेटरों को भटकना नहीं पड़ेगा।

शुक्रवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभांकर एवं लोगो का लोकार्पण रायपुर में किया जाना है । इसके बाद डे नाइट मैच का आयोजन किया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »