UTTARAKHAND

पेटीएम ने लाखों की धोखाधड़ी पर 48 ग्राहकों के खिलाफ कराया मामला दर्ज

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी जनता से देश को कैशलेस बनाने की अपील कर ही रहे हैं कि डिजिटल पेमेंट से होने वाली धोखाधड़ी के मामले सामने आने लगे हैं। यह धोखाधड़ी किसी आम नागरिक के साथ नहीं, बल्कि देश की सबसे बड़ी मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम के साथ हुई है। पेटीएम ने मामला दर्ज कराते हुए दावा किया है कि 48 ग्राहकों ने धोखाधड़ी कर कंपनी को 6 लाख 15 हजार की चपत लगा दी है। सीबीआई ने मामला दर्ज करने हुए जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को पेटीएम का सर्वर कुछ समय के लिए डाउन हो गया था जिसके चलते ई-पेमेंट करने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना भी करना पड़ा था। सर्वर के ठीक होने के बाद कंपनी ने खुद के साथ हुए धोखाधड़ी का खुलासा किया। कंपनी का कहना है कि सर्वर डाउन  होने के दौरान 48 ग्राहकों ने कंपनी को लाखों रूपये की चपत लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि पेटीएम देश की सबसे बड़ी मोबाइल वॉलेट कंपनी है और इसके पास 15 करोड़ से ज्यादा एक्टिव ग्राहक हैं। इसके जरिए ई-कॉमर्स और बिल पेमेंट किए जा सकते हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »