DEHRADUNUttarakhand

एसएसपी देहरादून ने किया कोतवाली डोईवाला का आकस्मिक निरीक्षण

एसएसपी देहरादून ने किया कोतवाली डोईवाला का आकस्मिक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान थाने में मौजूद अभिलेखों का अवलोकन कर सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यो की करी समीक्ष

थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो के स्थिति की ली जानकारी, संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के दिये निर्देश

थाना परिसर में बनी बैरको/आवासों/भोजनालय की व्यवस्था का निरीक्षण कर उनके रखरखाव में विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश

आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों/गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के दिये निर्देश

देहरादून : आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला का आकास्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का अवलोकन कर सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यो केे संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे सभी कार्यो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। थाना परिसर में खडे लावारित/माल मुकदमाती वाहनों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अपराध की दृष्टि से संवेदनशील स्थानो को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिये गये तथा आमजन व व्यापारी वर्ग को भी सीसीटीवी कैमरो की महत्वता से अवगत कराते हुए उन्हें भी अपने सस्थानों/घरो में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु अवगत कराया गया।

थाना परिसर में अधिकारी/कर्मचारियों के लिए बनी बैरकों, आवासो तथा भोजनालय के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उनके रखरखाव पर विशेष ध्यान देने तथा साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गए, साथ ही प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को सप्ताह में कम से कम एक बार थाना परिसर व थाने में रखे शस्त्रों की सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों/गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए अराजक तत्वों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Back to top button
Translate »