EXCLUSIVE

हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी होगी एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री

नामित विभाग के अधिकारी  विधानसभा में पांच-पांच मिनट में देंगे अपने-अपने विभागों की प्रस्तुति 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : जी हाँ उत्तराखंड में पहली बार 24 जनवरी को हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए  मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी। इस दौरान विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में विधानसभा भी  आयोजित होगी। जिसमें प्रदेश के लगभग एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे। इसकी स्वीकृति और निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से दिए जा चुके हैं। 
उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बुधवार को इस आशय का पत्र मुख्य सचिव ओमप्रकाश को भेजा है।  इसमें उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी जानी है।
बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री होंगी। एक दिन के कार्यकाल के दौरान वे राज्य के तमाम विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी  विधानसभा में पांच-पांच मिनट में अपने-अपने विभागों की प्रस्तुति देंगे। इस दिन विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार जनपद के बहादराबाद के दौलतपुर गांव की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की से बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं। मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से उनका चयन मुख्यमंत्री के रूप में किया गया था। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में एक बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button
Translate »