गुजरात से 1200 लोगों को लेकर मंगलवार दोपहर काठगोदाम पहुंचेगी विशेष ट्रेन
सोमवार 11 मई सुबह चार बजे सूरत, गुजरात से रवाना होगी विशेष ट्रेन
यात्रियों को उनके जिलों में बसों से भेजे जाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हल्द्वानी। देशभर में फंसे उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के निवासियों को विशेष ट्रेनोें से काठगोदाम, हल्द्वानी लाया जा रहा है। ट्रेन से सूरत गुजरात से 1200 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन सोमवार 11 मई को सुबह चार बजे सूरत, गुजरात से रवाना होकर मंगलवार की दोपहर तक काठगोदाम पहुंचेगी।
ट्रेन से आने वाले यात्रियों को कुमाऊं मंडल के जिलों में बसों से भेजे जाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने शिविर कार्यालय में देर शाम रेलवे, प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया। व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
जिलाधिकारी बंसल ने मंडलीय रेल प्रबंधक बरेली को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पेयजल आपूर्ति, रेलवे पुलिस बल की तैनाती, रेलवे स्टेशन पर लाइट व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय, घोषणा के लिए माइक सेट, स्टेशन के प्रवेश एवं निकास स्थलों पर रेलवे पुलिस बल की तैनाती करने को कहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कराने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी यात्रियों के आवागमन की सभी व्यवस्थाओं के प्रभारी होंगे। अपर जिला मजिस्टेट (प्रशासन) रेलवे स्टेशन काठगोदाम मे पहुंचने वाले यात्रियों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएंगे।
उपजिलाधिकारी हल्द्वानी प्रशासनिक इकाई के प्रभारी होंगे। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर के यात्रियों को उनके जिलों में पहुंचाने के लिए संबंधित जनपदों के नैनीताल पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हर प्रवेश स्थल पर दो तथा परिसर में चार टीमें तैनात की जाएं। यात्रियों को मास्क एवं सैनिटाजर भी उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम तथा आरटीओ को निर्देश दिए कि यात्रियों को अन्य जनपदों में भेजने के लिए बसों की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर लें। सभी बसों को सैनिटाइज किया जाए। वाहन चालक और परिचालक मास्क लगाकर रहें तथा बसों में सोशल डिस्टेंसिंग भी कराई जाए।
अपर परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह यात्रियों के लिए स्वच्छ भोजन के पैकेट तथा पेयजल बोतलों की व्यवस्था कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया, उप जिलाधिकारी विवेक राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भारती राणा, क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन यशपाल सिह, परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, स्टेशन अधीक्षक काठगोदाम चयन राय,अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।