नयी दिल्ली : “स्पर्श गंगा अभियान” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा हिमालय और गंगा की स्वच्छता एवं संरक्षण की जागरूकता के लिए एक विशेष तरह का अभियान चलाया गया । हिमालय, गंगा के संरक्षण, संवर्धन के लिए स्कूली बच्चों द्वारा यह अनूठा प्रयास 28 अप्रैल 2018 को 12 घंटे में 49500 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसे गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में विश्व कीर्तिमान के रूप में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विशेष रूप से सराहा और इस संदर्भ में डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से आगे भी इस तरह के जागरूक कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
ज्ञातव्य है की स्पर्श गंगा अभियान की शुरुआत डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा 2009 में की गयी थी। तभी से यह अभियान निरंतर गंगा एवं सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता, अविरलता, पावनता को सुनिश्चित करते हुए विभिन्न प्रकार के प्रदूषण को कम करने के लिए कार्य कर रहा है ।
उल्लेखनीय है की स्पर्श गंगा अभियान देश का पहला ऐसा अभियान है जो स्कूली छात्र-छात्राओं, महिलाओं, युवाओं के माध्यम से भारत के कई राज्यों में लाखों लोगों तक पहुंच कर गंगा स्वच्छता संरक्षण की अलख जगाये रखता है । इस अभियान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह जागरूकता अभियान किन्ही विशेष दिवस, समय या अवसरों पर नहीं वरन समयानुसार व नियमित रूप से चलाया जा रहा है।
साथ ही अभियान के अंतर्गत सभी देशों को जोड़ने की मुहिम चलाई है जिसमे अफगानिस्तान,भूटान , नेपाल ,भारत ,म्यांमार, पाकिस्तान समेत सभी देशों को जोड़ा जाएगा । इस अवसर पर ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री एस.एस. भण्डारी भी उपस्थित रहे।