EXCLUSIVE
तो क्या जनरल बिपिन रावत होंगे देश के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स CDS !

ज. बिपिन रावत का इसी दिसंबर में हो रहा है कार्यकाल समाप्त
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘गुड बुक’ में शामिल होने का मिल सकता है ईनाम !
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
विश्व के देशों में पहले से ही लागू है CDS सिस्टम
भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही अपनी तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए CDS सिस्टम की घोषणा अभी 15 अगस्त को स्वतंत्रतादिवस पर की हो, लेकिन दुनिया के तमाम देशों में सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने और उन्हें एकरूपता देने के लिए ये व्यवस्था पहले से ही लागू है। अमेरिका, चीन, यूनाइटेड किंगडम, जापान और नॉटो देशों की सेनाओं में ये पद पहले से लागू है। इसे एकीकृत रक्षा प्रणाली का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है।