देहरादून । मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया है कि जनपद अल्मोड़ा में थानाध्यक्ष सल्ट श्री अम्बीराम के विरूद्ध क्षेत्र में शराब वितरित किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल प्रभारी उडन दस्ता श्री जगराम गौतम से जांच कराई गई। शिकायत सत्य पाये जाने पर संबंधित थानाध्यक्ष को निलम्बित एवं गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 2/2017 धारा 60/72 आबकारी एक्ट धारा 123 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम पंजीकृत कर लिया गया है। संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
गौरतलब हो कि आज ही भाजपा ने मुख्या चुनाव अधिकारी राधा रतूड़ी से मुलाकात कर सबूत पेश किया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत किस तरह वोटरों को शराब की बोतलें बंटवा कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के प्रशासन संपर्क प्रमुख विश्वास डावर और वरिष्ठ भाजपा नेता डा. आदित्य कुमार ने मुख्य चुनाव अधिकारी राधा रतूड़ी से मुलाकार कर सल्ट, जिला अल्मोड़ा के थानाध्यक्ष की गाडी संख्या यूं.के 01.जी.ए. 0056 की डिक्की की वह फोटो प्रति और पेन ड्राईव सौंपी, जिस में शराब की बोतलें पकड़ी गयी दिखाई गयी हैं।
विश्वास डाबर और डा. आदित्य कुमार ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सत्ता का खुल्लम खुल्ला दुरूपयोग कर कांग्रेसी उम्मीदवारों लिए अवैध काम करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सरकारी वाहन पर शराब की ढुलाई किया जाना वैसे भी गैर कानूनी है इस लिए चुनाव आयोग सल्ट के थानाध्यक्ष को तुरंत वहां से हटाया जाए, उन्होंने कहा की समूचे अल्मोड़ा जिले की पुलिस कांग्रेस के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए सीएम के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।