CRIME

एसटीएफ देहरादून ने गिरफ्तार किया पंजाब के डॉन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर

अपराध कर के अपराधी देहरादून की शांत वादियों में छिपकर रहते हैं। ऐसे ही एक मामले में एसटीएफ देहरादून ने एक शूटर को गिरफ्तार किया है।
  • एसटीएफ देहरादून और पंजाब पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन।
  • 01 साल के भीतर पंजाब पुलिस के साथ चौथा सफल संयुक्त अभियान।
  • कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर (पटियाला) पंजाब से हत्या का मुख्य आरोपी देहरादून से गिरफ्तार।
  • पंजाब पुलिस ने समय पर और तत्काल सहायता के लिए उत्तराखंड एसटीएफ की सराहना की।
देहरादून। 5 अप्रैल 2022 को हरवीर सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी गुण कलान, पटियाला, पंजाब ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर तरकेन्द्र सिंह बिंद्रा नाम के एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिस पर थाना अर्बन स्टेट, जनपद पटियाला,पंजाब में मु. अ. सं.- 38/22 धारा 302 ,34 आईपीसी व 25 /27 आर्म्स एक्ट बनाम हरवीर आदि पंजीकृत किया गया।
घटना के बाद से ही सभी अभियुक्त गण फरार चल रहे थे। जिनकी तलाश हेतू एसटीएफ पंजाब द्वारा 14 अप्रैल 2022 की शाम को एसटीएफ देहरादून से संपर्क किया एसटीएफ देहरादून द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
विगत तीन-चार दिन में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की तलाश हेतु सभी होटलों एवं हॉस्टल के बारे में जानकारी की गई। तो जानकारी प्राप्त हुई की 2 दिन पूर्व ही मांडूवाला, प्रेम नगर में एक लड़का बाहर से आकर रुका है।
इस पर एसटीएफ देहरादून एवं एसटीएफ पंजाब द्वारा मांडू वाला में दबिश दी गई तो घटना में शामिल मुख्य आरोपी हरविंदर को गिरफ्तार किया गया।
हरविंदर ने पूछने पर बताया कि उसकी जुगनू निवासी पटियाला से रंजिश चल रही थी। 05 अप्रैल 2022 जुगनू ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया तो अभियुक्त ने भी अपने 6-7 साथियों को बुला लिया। जिस पर उन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी जिसमें तरकेन्द्र सिंह बिंद्रा को गोली लग गई और उसकी मृत्यु हो गई। यह मुठभेड़ कुछ देर तक चलती रही। यह गैंगवार था जहाँ वर्चस्व के लिए गैंग लड़ रहे थे।
घटना के बाद सभी लोग चंडीगढ़ आ गए, जहा से सभी लोग अलग-अलग निकल गए और बस से देहरादून आए और देहरादून से फिर एकांत जगह की तलाश करते हुए मांडू वाला में आकर रुक गए।
अभियुक्त हरवीर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है जो कि वर्तमान में तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद है। हरवीर को एसटीएफ दून नर पंजाब के सुपुर्द किया।
प्रभारी एसटीएफ ने बताया कि उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स संगठित अपराध पर लगातार नजर रखे हुए है। हम लगातार पड़ोसी और अन्य राज्य पुलिस के संपर्क में हैं क्योंकि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हमारा संयुक्त अभियान जारी है।
हमने उत्तराखंड में पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया था, जिसमें गैंगस्टर , संगठित हत्याकांड वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि हमारी टीम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब में भी समर्थन मिला था।
टीम के सदस्य-
  • सब इंस्पेक्टर नरोत्तम बिष्ट
  • का. दीपक चंदोला
  • का. प्रमोद
  • एसटीएफ उत्तराखंड
  • तकनीकी टीम
  • एसटीएफ पंजाब टीम

Related Articles

Back to top button
Translate »