DEHRADUN

SO राजपुर निलंबित,नशे में तीन वाहनों को मारी टक्कर, ख़ुद के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुक़दमा

नशे में धुत राजपुर थानाध्यक्ष ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। घटना के वायरल वीडियो में नशे में धुत दिख रहे थानाध्यक्ष को खड़े रहने में भी मुश्किल हो रही। मामले में तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई।

देहरादून, 02 अक्टूबर 2025 । राजपुर रोड पर हुए एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है।

वीडियो में थानाध्यक्ष राजपुर (SO) के सरकारी कर्मचारी होते हुए अनुचित आचरण और एक्सीडेंट करने की पुष्टि प्रथम दृष्टया होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

 

ख़ास बात यह रही कि जिस थाने में SO राजपुर तैनात थे, उसी थाने में उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए। इसके साथ ही उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल, जो वर्तमान में कालसी थानाध्यक्ष थे, को राजपुर थाने की कमान सौंपी गई है।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए SSP ने एसपी सिटी देहरादून को पूरे मामले की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच के दौरान SO समेत अन्य संलिप्त लोगों का मेडिकल कराया जाएगा और साथ ही घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी जुटाई जाएगी।

यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन की जवाबदेही और शून्य सहिष्णुता की नीति को दर्शाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »