अब 20 साल बाद पहली बार दिगोठी पहुंचेगी गाड़ी
201 लाख की डांडाचली- दिगोठी सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई टिहरी : आज़ादी के 71 साल और राज्य बने 20 साल के बाद आज दिगोठी गांव तक सड़क पहुँचने का इंतज़ार तब समाप्त हुआ जब टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी चंबा – गज़ा रोड से दिगोठी तक बनने वाली पी.एम.जी.एस.वाई. की सड़क का शिलान्यास किया।
इस दौरान नेगी ने कहा कि टिहरी विधायक सभा में दिगोठी ही नहीं वरन दर्जनों गांव सड़क से वंचित थे, पिछले 15 -20 साल से जिनको टिहरी ने विधायक और मंत्री बनाया वो टिहरी की सबसे बड़ी समस्या को समझे ही नहीं और मौज करते रहे, उन्होंने कहा उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में अभी तक 75 से अधिक गांवों को सड़क से जोड़ा है।
विधायक नेगी ने कहा कि दिगोठी की जनसंख्या 351 है जबकि पीएम सड़क का मानक 250 है। मैंने विभाग से पूछा कि पात्रता के बावजूद ये सड़क स्वीकृत क्यों नहीं हुई तो मालूम चला कि सरकार के अभिलेखों में दिगोठी को सड़क से संयोजित दर्शाया गया था, जबकि इसकी दूरी साढे़ तीन किमी है।तब हमने इसका क्रॉस एक्जामिनेशन करवाकर प्रस्ताव भारत सरकार को भिजवाया और सड़क स्वीकृत करवायी
इस दौरान चंबा की ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र धनोला, प्रधान दिगोठी सोबन सिंह, प्रधान राखी चौहान, बीजेपी नेता धर्म सिंह रावत, बुद्धि सिंह पुंडीर आदि उपस्थित थे