UTTARAKHAND

छह आईएएस और 16 पीसी एस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन को जलागम और मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का भी दायित्व 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । राज्य शासन ने 6 आईएएस और 16 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबल किया है। प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन को जलागम और मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का दायित्व भी दिया गया है। सचिव डा. भूपिन्दर कौर औलख से जलागम का दायित्व हटाकर ग्रामीण अभियंण का दायित्व सौंपा गया है, उनके पास शेष विभाग यथावत रहेंगे।

सचिव डा. रजीत कुमार सिन्हा से सचिव (प्रभारी) पंचायत का दायित्व हटा दिया गया है, शेष विभाग उनके पास यथावत रहेंगे। सचिव आनंद स्वरूप से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का दायित्व हटा दिया गया है, शेष विभाग यथावत रहेंगे। आईएएस अनुराधा पाल डिप्टी कलेक्टर टिहरी का इसी पद पर देहरादून स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा 16 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में भी फेरबदल किया गया है।   

ko

Related Articles

Back to top button
Translate »