CAPITAL

पूर्व सीएम एनडी तिवारी शहीद स्‍थल पर पहुंचकर जब रो पड़े

देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी अचानक देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचे। इस दौरान शहीदों को नमन करते हुए और आंदोलनकारियों का दुख सुनते हुए वह भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू टपकने लगे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों की जिस प्रकार से उपेक्षा हो रही है, उससे वह काफी दुखी हैं। पत्नी उज्वला और बेटे रोहित शेखर तिवारी संग कचहरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी ने पहले शहीदों की प्रतिमाओं पर फूल और माला अर्पित की और उनको याद कर वह अत्यंत भावुक हो उठे। कहा कि जिन आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया आज उनकी व उनके पजिननों की उपेक्षा हो रही है। जिससे वह बेहद दुखी है। 

शहीद स्थल पर बैठे आंदोलनकारियों से मुलाकात करते हुए आंदोलनकारियों के दुख सुनकर उनके आंखों से आंसू टपकने लगे। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ राज्य बनाया गया वह विकास अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य का विकास कर देश में पहले स्थान पर पहुंचाया जाएगा। कचहरी स्थित भवन पर अपने नाम की पट्टिका को देखकर उन्होंने कहा कि उन्होंने इस उद्देश्य से इस भवन का निर्माण करवाया था कि आंदोलनकारी यहां बैठकर राज्य के हित में सोच सके। शहीद स्थल के बाद वह बार भवन पहुंचे। जहां बार काउंसिल के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, महामंत्री अनिल गांधी सहित बार सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस वकीलों से बात करते हुए भी बीच-बीच में भावुक हो गए। 

उन्होंने कहा कि उन्होंने भी वकालत की है। लेकिन अपने जमाने में वकालत छोड़ वह गांधी जी के साथ सत्याग्रह आंदोलन की लड़ाई में कूद गए। अपने जवानी के दो साल उन्होंने देशभर में घूमकर अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन की अलख जगाई। इस दौरान उन्होंने वकीलों से अपनी वकालत करने के साथ ही सामाजिक दायित्वों का भी पूरी तरह से निर्वहन करने की अपील की।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »