DEHRADUNUttarakhand

JE/AE परीक्षा धांधली में SIT ने चौथी गिरफ्तारी

SIT makes fourth arrest in JE/AE exam rigging

किसी कारणवश चयन नहीं होने पर परीक्षा निरस्त करवाने के लिए छात्र संगठनों से जुड़े लोगों को पैसा देकर करवाते थे धरना-प्रदर्शन

हरिद्वार। जेई/एई भर्ती घपले में एसआईटी ने आज चौथी गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार अभियुक्त रुड़की में जीनियस नाम से कोचिंग सेंटर चलता है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया वह अपने सेंटर में जेई के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करवाता है। अधिक पैसे कमाने के लालच में उसने पेपर लीक करने वाले गिरोह के साथ मिलकर कुछ अभ्यर्थियों को 19 लाख रुपए में पेपर देना तय किया और इसकी एवज में एडवांस के तौर पर कुछ धनराशि एवम ब्लेंक चेक लिए।

हमारी सरकार लेकर आ रही देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून
अभियुक्त से पूछताछ में नकल माफिया और कोचिंग सेंटर के गठजोड़ का भी खुलासा हुआ। अभियुक्त ने बताया कि यदि उसके कोचिंग सेंटर से ज्यादा लड़के सेलेक्ट होंगे तो उसके सेंटर का नाम होगा। तभी ज्यादा लड़के उसके कोचिंग सेंटर पर आएंगे। यदि उसके सेंटर से लड़के सेलेक्ट नहीं होते हैं तो वह परीक्षा रद्द कराने के लिए कुछ छात्र संगठनों को पैसा देकर धरना-प्रदर्शन भी कराता है। परीक्षाएं निरस्त होने पर छात्र सालभर कोचिंग सेंटर में एडमिशन लेते रहते हैं। एसआईटी को हरिद्वार देहात क्षेत्र तथा देहरादून के कुछ अन्य कोचिंग सेन्टरों की जानकारी मिली है।

धामी सरकार चोरी और सीनाजोरी पर आमादा : महर्षि

गिरफ्तार अभियुक्त
1. विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार

बरामदगी
1. दो लाख रुपए नकद।
2. चार ब्लैंक चेक (अभ्यर्थियों से लिए गए)
3. LED आदि

पूर्व में तीन अभियुक्तों के कब्जे से कुल 07 लाख रुपए की अवैध अर्जित नगदी और विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चैक बरामद किए जा चुके है।

अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1- संजीव कुमार पुत्र वैध्यनाथ भगत निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना व जिला सहरसा बिहार हाल पता F 310 भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड कनखल हरिद्वार

2.नितिन चौहान पुत्र ब्रह्मपाल निवासी अन्नेकी सिडकुल हरिद्वार

3. सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचन्द सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

4.विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष। (आज गिरफ्तार )

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »