Uttarakhand

एसआईटी की मिला टीडीसी बीज घोटाले की जांच का जिम्मा

घपले के लिए वतर्मान में उच्च पदों पर बैठे अफसरों पर भी सवाल 

देहरादून : तराई एवं बीज विकास निगम (टीडीसी) के चर्चित गेहूं बीज घोटाले की एसआईटी जांच करेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एसआईटी के गठन की मंजूरी दे दी। कृषि विभाग अब इसका प्रस्ताव गृह विभाग को भेज रहा है। अपर मुख्य सचिव  कृषि डॉ रणवीर सिंह ने इस फैसले की पुष्टि की। 

उल्लेखनीय है की बीते कई वर्षों से चर्चित बीज घोटाले की जांच के लिए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्यमंत्री से सिफारिश की थी। सूत्रों के अनुसार जांच में दोषी पाए गए अफसरों ने इस घपले के लिए वतर्मान में उच्च पदों पर बैठे अफसरों पर भी सवाल उठाए हैं। अपर मुख्य सचिव-कृषि  डॉ रणवीर सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री को एसआईटी जांच का प्रस्ताव दिया गया था। इसे अनुमति मिल गई है। अब  एसआईटी आगे की प्रक्रिया शुरू करने  जा रही है, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाय ।

गौरतलब हो कि  गेहूं बीज घपला वर्ष 2014 से -16 के दौरान का है। टीडीसी के अफसरों ने घटिया क्वालिटी का गेहूं यूपी और बिहार भेजा था। दोनों राज्यों ने गुणवत्ता के ऑफर पर इस गेहूं को नहीं लिया। बाद में टीडीसी अफसरों ने उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों के निर्देश की बाद मनमाने ढंग से औने पौने दाम पर कुछ खास कंपनियों को गेहूं बीज बेच दिया। इसमे टीडीसी को करीब 16 करोड़ रुपये की चपत लगी। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मामले में 10 दोषी अफसरों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दे दिए थे। हालांकि इनमें कुछ अधिकारियों की  गिरफ्तारी पर  अदालत से स्टे भी मिल चुका है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »