Uttarakhand

कई आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल,पंवार ने छोड़ी नौकरी

वरिष्ठ आईएएस  उमाकांत पंवार ने छोड़ी नौकरी 

उत्तराखंड स्टेट सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेन्स के बने  निदेशक

दिलीप जावलकर गढ़वाल मंडल के आयुक्त बने

वरिष्ठ आईएएस दलीप जावलकर बने गढ़वाल कमीश्नर
वरिष्ठ आईएएस दलीप जावलकर बने गढ़वाल कमीश्नर

देहरादून । शासन ने कई आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। इसके अलावा कुछ पीसीएस अधिकारियों के दायित्व भी बदले गए हैं। आई.ए.एस दिलीप जावलकर को आयुक्त गढ़वाल मण्डल के पद पर तैनात किया गया है। वहीँ एक ताज़ा घटनाक्रम के बाद सीनियर ब्यूरोक्रेट उमाकांत पंवार ने आईएएस की नौकरी छोड़ते हुए उत्तराखंड स्टेट सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेन्स के निदेशक बनाया गया है , उन्होंने इसका कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है ।

लेकिन नए प्रयोग के तहत उनको जिस नयी जिम्मेदारी का  निदेशक बनाया गया है, अब उनके कंधों पर गुरुतर भार है। अनुशासनहीन होता सरकारी तंत्र, दूरगामी हित चिंतन के बगैर बनती नीतियां और भ्रष्ट होती कार्यशैली जैसी मुँहबायें खड़ी राक्षसी समस्याओं से उन्हें जूझना होगा, उन्हें रास्ते पर लाने के उपाय तलाशने और तराशने होंगे। अपने पूर्व सहयोगियों तथा राजनीतिक नेतृत्व के असहयोग, क्रोध और षड्यंत्रों से भी निपटना होगा। 

उत्तराखंड कैडर के 1991 बैच के आईएएस डॉ उमाकांत पंवार का रिटायरमेंट वर्ष 2026 था। पंवार इस समय शासन में प्रमुख सचिव गृह समेत कई महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे थे। इससे पहले वह पिछली भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के सचिव भी रह चुके है। ताज़ा घटनाक्रम के बाद सीनियर ब्यूरोक्रेट उमाकांत पंवार ने आईएएस की नौकरी छोड़ते हुए उत्तराखंड स्टेट सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेन्स के निदेशक बनाया गया है , उन्होंने इसका  कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है ।

वहीँ सरकार ने अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन, कृषि शिक्षा, दुग्ध विकास, भेड़ एवं बकरी पालन, वर्षा जल संग्रहण, चारा एवं चारागाह विकास, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, आबकारी, अध्यक्ष, ब्रिज, रोपवेज, टनल एण्ड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन आॅफ उत्तराखण्ड लिमिटेड, कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तराखण्ड तथा अवस्थापना विकास आयुक्त, उत्तराखण्ड डाॅ. रणबीर सिंह को अपर मुख्य सचिव, कृषि एवं कृषि विपणन, कृषि शिक्षा तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के पदभार से अवमुक्त किया गया है। डाॅ.रणबीर सिंह के शेष पदभार यथावत रहेंगे।

कार्मिक अनुभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव,मुख्यमंत्री, वित्त, आपदा प्रबन्धन, बाह्य सहायतित परियोजनायें (ई0ए0पी0), गोपन, गन्ना चीनी उद्योग, आवास, कार्यक्रम निदेशक, पी0एम0यू0, परियोजना निदेशक, बाह्य सहायतित परियोजनायें (यू0ई0ए0पीयू0 डी0आर0पी0), आयुक्त, आवास तथा मुख्य प्रशासक, उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण अमित सिंह नेगी को सचिव, गन्ना चीनी उद्योग के पदभार से अवमुक्त किया गया है।  नेगी के शेष पदभार यथावत रहेंगे। आई.ए.एस दिलीप जावलकर को सचिव (प्रभारी) गन्ना चीनी, सी0ई0ओ0, स्मार्ट सिटी, देहरादून तथा आयुक्त, गढ़वाल मण्डल, पौड़ी के पद पर तैनात किया गया है।

सचिव (प्रभारी), आयुष एवं आयुष शिक्षा, राजस्व तथा रोजगार सृजन, कौशल विकास, श्रम एवं सेवायोजन श्री हरबंस सिंह चुघ को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव(प्रभारी) प्रोटोकाॅल, खेल/युवा कल्याण के पद पर तैनात किया गया है। सचिव (प्रभारी), सामान्य प्रशासन श्री विजय कुमार ढौंडियाल को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव (प्रभारी) अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष, बहउद्देशीय वित्त विकास निगम तथा अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम के पद पर तैनात किया गया है। सचिव (प्रभारी) राज्यपाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा बायोटेक्नलाॅजी रविनाथ रमन को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव (प्रभारी), समाज कल्याण, गृह तथा कारागार के पद पर तैनात किया गया है।

वहीँ जिलाधिकारी, हरिद्वार, मेलाधिकारी, हरिद्वार तथा उपाध्यक्ष, हरिद्वार विकास प्राधिकरण दीपक रावत को उपाध्यक्ष, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री रावत के शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव, आपदा प्रबन्धन, शहरी विकास, खनन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव, आपदा प्रबंधन के पदभार से अवमुक्त करते हुए निदेशक, शहरी विकास के पद पर तैनात किया गया है। सुमन के शेष पदभार यथावत रहेंगे।

अपर सचिव, पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद सविन बंसल को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, आपदा प्रबन्धन विभाग, परियोजना निदेशक, बाह्य सहायतित परियोजनायें-2 (यू0ई0ए0पी0यू0 डी0आर0पी0) तथा अपर मुख्य प्रशासक, उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार नितिन सिंह भदौरिया को वर्तमान पदभार के साथ-साथ उपाध्यक्ष, हरिद्वार विकास प्राधिकरण तथा मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव, ग्राम्य विकास तथा आयुक्त ग्राम्य विकास तुलसी राम को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, सहकारिता के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव, राजस्व, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी तथा निबन्धक, सहकारिता श्री बाल मयंक मिश्रा को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, पशुपालन एवं मत्स्य के पद पर तैनात किया गया है।
अपर सचिव, सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य तथा निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी आनन्द स्वरूप को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, उत्तराखण्ड, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है। सचिव, उत्तराखण्ड, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार तथा सचिव, हरिद्वार विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी को सचिव, उत्तराखण्ड, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री तिवारी के शेष पदभार यथावत रहेंगे।

अपर आयुक्त, नैनीताल संजय कुमार को वर्तमान पदभार के साथ-साथ निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी, नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है। अधिशासी निदेशक, चीनी मिल, किच्छा, उधमसिंहनगर तथा मुख्य नगर अधिकारी, रूद्रपुर सुश्री दीप्ति सिंह को मुख्य नगर अधिकारी, रूद्रपुर के पदभार से अवमुक्त किया गया है। दीप्ति के शेष पदभार यथावत रहेंगे। मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, हरिद्वार तथा मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, रूड़की अशोक पाण्डेय को मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, हरिद्वार के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री पाण्डेय के शेष पदभार यथावत रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार जय भारत सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार के पद से अवमुक्त करते हुए मुख्य नगर अधिकारी रूद्रपुर के पद पर तैनात किया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »