DEHRADUN

शहीद जीत बहादुर थापा के परिजनों सीएम ने दिए 12 लाख के चैक

शहीद थापा की पत्नी को उपनल के माध्यम से नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को शहीद जीत बहादुर थापा के बंजारावाला आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। विगत माह जम्मू कश्मीर में शहीद हुए लांस नायक जीत बहादुर थापा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने शहीद जीत बहादुर थापा की माताजी सावित्री देवी को चार लाख रुपए तथा पत्नी रानी थापा को 6 लाख तथा दो लाख की अनुमन्य राशि का चैक सौंपा।

इसके साथ ही शहीद थापा की पत्नी को उपनल के माध्यम से नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा। शहीद की पत्नी को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि बंजारावाला के अंदर आने वाले सड़क को पक्का करवाया जाएगा तथा शहीद जीत बहादुर थापा के नाम पर उसका नामकरण किया जाएगा। एक प्रवेश द्वार भी शहीद थापा के नाम पर निर्मित किया जाएगा। विधायक गणेश जोशी, विनोद चमोली भी उपस्थित रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »