LAW & ORDERs

वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा सहित कई अधिवक्ता बने बार सदस्य

  • बार काउंसिल आफ इंडिया ने किया परिणाम घोषित 
  • उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव की अधिसूचना की जारी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नैनीताल : बार काउंसिल आफ इंडिया ने उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव के परिणाम घोषित कर  इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। राज्य में करीब 14 हजार से अधिक अधिवक्ता बार काउंसिल में पंजीकृत हैं , मगर तकनीकी कारणों से आठ हजार से अधिक अधिवक्ताओं को ही मताधिकार मिला था।

उत्तराखंड बार काउंसिल के लिए पिछले साल 28 मार्च को मतदान हुआ था। हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने फर्जी मतदान को लेकर बार काउंसिल टिब्यूनल में शिकायत की थी। मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा। टिब्यूनल से शिकायत का निस्तारण और सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी खारिज होने के बाद बार काउंसिल आफ इंडिया ने निर्वाचन की 31 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी।

इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा, बीसीआइ सदस्य विजय भट्ट, सुरेंद्र पुंडीर, कुलदीप कुमार सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, अजरुन भंडारी, राकेश गुप्ता, हरि सिंह नेगी, नंदन सिंह कन्याल, मुनफेत अली, सुखपाल सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह पाल, योगेंद्र तोमर, मनमोहन लांबा, रंजन सोलंकी, अनिल पंडित, राजबीर सिंह, राजकुमार चौहान, महरबान सिंह कोरंगा व प्रभात चौधरी को सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »