टीचर्स डे पर राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से नवाजे गए सूबे के सात शिक्षक

जोशी को दिया गया उत्तराखंड में आईटी का पुरस्कार
नयी दिल्ली : शिक्षक दिवस पर मंगलवार को उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने प्रदेश के सात शिक्षकों को राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया। इनमें बेसिक शिक्षा से अपर प्राइमरी स्कूल, पुडियानी, चमोली के भागचंद लाल केशवानी, अपर प्राइमरी स्कूल गल्जवाड़ी की शशि शर्मा, प्राइमरी स्कूल हल्दूपोखरा नायक, हल्द्वानी की विमला जोशी, प्राइमरी स्कूल कांडा, बौंशाल, पौड़ी गढ़वाल की लक्ष्मी नैथानी हैं।
माध्यमिक शिक्षा में आदर्श इंटर कालेज जोशी मठ, चमोली की प्राचार्य सविता फोनिया, फूलचंद नान शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कालेज, देहरादून की प्राचार्य डॉ. कुसुम रानी नैथानी और राजकीय इंटर कालेज, बापरू, चंपावत के अंग्रेजी के प्रवक्ता नरेशचंद्र राय को पुरस्कार से नवाजा गया।
वर्ष 2016-17 का राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार राजकीय इंटर कालेज, पत्थरखानी, पिथौरागढ़ के प्राचार्य कौस्तुभ चंद्र जोशी को मिला है। यह पुरस्कार इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले शिक्षक को दिया जाता है।
गौरतलब हो कि श्री जोशी ने आईटी के जरिये गणित की पढ़ाई आसान की है। छात्र मोबाइल फोन पर गणित के अध्याय की जानकारी ले सकते हैं। यह पुरस्कार उत्तराखंड में सिर्फ जोशी को दिया जा रहा है। पुरस्कार में एक लैपटॉप और प्रमाण पत्र दिया गया।