बूढ़ाकेदार के पास बादल फटने से सात लोग जिन्दा दफ़न
नयी टिहरी : टिहरी जिले में बूढाकेदार क्षेत्र के कोट बिशन गांव में तड़के करीब चार बजे भारी बारिश से दो मकान ध्वस्त हो गए। जिसमें एक ही परिवार के सात लोग जिंदा दफन हो गए। भारी बारिश के बाद पहाड़ी से हुए भूस्खलन के मलबे में दबने से सात व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया । टिहरी जिलाधीश सोनिका ने बताया कि कोट गांव में एक मकान के मलबे से 10 साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया। यह घटना सुबह चार बजे हुई। उस वक्त पूरा परिवार सो रहा था। जिलाधीश ने बताया कि स्थानीय बाशिंदों ने मौके पर पहुंच कर बबली नाम की लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला। उसके पैर में चोट लगी है। मृतकों की पहचान मोर सिंह (32), संजू देवी (30), लक्ष्मी देवी (25), हंसा देवी (28), अतुल (आठ), आशीष (10) और स्वाति (तीन) के रूप में की गई है। हंसा देवी गर्भवती थी।
थाती बूढाकेदार के कोट बिशन गॉव मे आज सुबह बादल फटने से घर मे सो रहे मोर सिह राणा पुत्र उमा सिह राणा के एक ही परिवार के 7 लोगो कि मलबे मे दब गये सात लोगो कि लाश निकाल दी गयी हैं बाकी कि खोजबीन जारी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी जिले के कोट गांव में भूस्खलन की घटना पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिए हैं कि घायलों को उचित इलाज की व्यवस्था और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
टिहरी जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, भूस्खलन के मलबे में अभी तीन और व्यक्ति दबे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है । रात में तेज बारिश के बाद सुबह पहाडी से हुए भूस्खलन का मलबा तीन मकानों पर गिर पडा जिससे उसमें रहने वाले लोग दब गये । चार वयक्तियों के शव घटनास्थल से बरामद कर लिये गये हैं ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गये उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा टिहरी के पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने आरोप लगाया कि बूढाकेदार क्षेत्र आपदा के लिए संवेदनशील होने के बावजूद सरकार द्वारा ग्रामीणों को विस्थापित नहीं किया जा रहा है । उन्होंने आपदा में मारे गये व्यक्तियों के परिजनों को दस लाख रू देने तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की भी राज्य सरकार से मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मलबे मे दबे हुये 1 मोर सिह पुत्र उमा सिह राणा. 2 .हंश देई पत्नी मोर सिह. 3. आशीष पुत्र मोर सिह. 4 बबली पुत्री मोर सिह. 5. संजू देवी पत्नी हुकम सिह राणा. 6 अतुल पुत्र हुकम सिह राणा. 7 लछमी देवी पत्नी राकेश राणा. जबकि घायल सवाती पुत्री राकेश राणा को निकाल लिया गया है।