ENTERTAINMENT

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुयी ‘श्वेत रक्त‘

  • -फिल्म में देहरादून के स्थानीय कलाकारों ने निभायी अहम भूमिका 

देहरादून । देहरादून आधारित ‘ए एंड एम प्रोडक्शन्स‘ की पहली शॉर्ट फिल्म ‘श्वेतरक्त‘ को चार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए अधिकारिक रूप से चुना गया है। ‘श्वेतरक्त‘ को रोम फिल्म फेस्टिवल, बर्सिलोना प्लानेट फिल्म फेस्टिवल, बर्लिन फ्लैश फिल्म फेस्टिवल व कैनेडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया गया है।

इस फिल्म को देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में फिल्माया गया है। इस फिल्म में ‘ए एंड एम प्रोडक्शन्स‘ के संस्थापक, देहरादून के प्रसिद्ध स्थानीय कलाकार व प्रोड्यूसर (निर्माता) कुनाल शमशेर मल्ला ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले पिता की मुख्य भूमिका निभायी है। इसके अलावा ‘श्वेतरक्त‘ के निर्देशक एस आर मुकेश तथा इसकी लेखिका व को-प्रोड्यूसर (सह-निर्माता) अनुराधा पुंडीर मल्ला है।

फिल्म के मुख्य कलाकार कुनाल ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए अधिकारिक रूप से चयनित होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, यह फिल्म के सभी कलाकारों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने ‘श्वेतरक्त‘ के सभी क्रू एंड कास्ट सदस्यों को बधाई दी व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, सभी कलाकारों व सदस्यों ने इस फिल्म में कड़ी मेहनत की है।

इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों व टीम के सदस्यां में कुनाल शमशेर मल्ला, डॉ. विधु सक्सेना, जसमीत कौर, विमला ढ़ौंढ़ियाल, चंदा मंमगांई और सुशील यादव, मोन्टू रावत, सूरज नेगी, सोनिया क्षेत्री, अमर, राज रौतेला व संजय खरेवाल के नाम शामिल है। ‘

मलीहा मल्ला ने इस फिल्म में एक मनमोहक गीत ‘ओरी अम्मा‘ गाया है। इसके अलावा अमित वी कपूर ने इस फिल्म का म्यूज़िक व प्रशांत थापा ने लिरिक्स दिये हैं, व अक्षय मदान इसके डिजाइनर है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन होने के बाद ‘श्वेतरक्त‘ के सभी कलाकारों के हौसले आसमान पर है व फिल्म की पूरी टीम काफी उत्साहित हैं।

श्वेतरक्त एक शॉर्ट फिल्म है, जो दिहाड़ी मजदूरी करने वाले पिता व उसकी 13 वर्षीय पुत्री पर बनायी गयी है। गुड्डी नाम की छोटी लड़की की इस फिल्म की कहानी गांव में दूध का अभाव, लड़की की बदहाली, लड़कियों के प्रति घृणा व कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »