NATIONAL
स्वास्थ्यकर्मियों पर बढ़ते हमले को देखते हुए केंद्र सरकार ने जानिए क्या लिया कड़ा फ़ैसला
अब जुर्माने के साथ 7 साल की सजा का हुआ प्रावधान
आईएमए के अध्यक्ष ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा धन्यवाद
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने हमलों की बढ़ती हिम्मत को देखते हुए अब हमलावरों के लिए कड़ी सजा का ऐलान किया है । वहीं राज्य सरकार ने इस फैसले का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महामारी अधिनियम में संशोधन किए जाने का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन में कार्यरत हमारे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा मिलेगी। यह दुर्भाग्य की बात है कि अपनी जान को खतरे में डालकर हमारी जान बचाने वाले चिकित्सकों के साथ कुछ लोग दुर्व्यवहार करते हैं। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम अपने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को विश्वास दिलाते हैं कि उनकी सुरक्षा के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। कोरोना वारियर्स का सम्मान हम सभी का दायित्व है। चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
“Attack on COVID19 warriors wont be tolerated
Cabinet approves promulgation of Ordinance making acts of violence on Health care service personnel as cognizable and non-bailable offences : @PrakashJavdekar#CabinetDecisions pic.twitter.com/EApmiVfFUT
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 22, 2020