ENTERTAINMENT

बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने किए मां कुंजापुरी के दर्शन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश । सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सोनू निगम अपनी निजी यात्रा पर ऋषिकेश पहुंचे हैं। सोमवार सुबह वह नरेंद्रनगर के समीप स्थित कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया में सेल्फी भी पोस्ट की। सुबह सोनू निगम मां कुंजापुरी के दर्शन को पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने सेल्फी के साथ ही अपनी भावनाएं सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की।

सोनू निगम ने लिखा कि वह एक बार फिर अपनी पसंदीदा जगह ऋषिकेश पहुंचे हैं। उन्होंने लिखा कि पहाड़ की वादियों में एक अनूठा सुकून और आध्यात्मिक वातावरण उन्हें मिलता है।

गौरतलब है कि बॉलीवुड गायक सोनू निगम को ऋषिकेश से बेहद लगाव है। वह इससे पूर्व भी कई बार ऋषिकेश घूमने आ चुके हैं। उन्होंने यहां अपना स्थाई आशियाना बनाने की भी इच्छा जाहिर की थी। सोनू निगम ऋषिकेश के किसी होटल में ठहरे हैं। वह जब भी ऋषिकेश आते हैं कुंजापुरी मंदिर के दर्शन को जरूर जाते हैं। इतना जरूर है कि सोनू निगम अपने ऋषिकेश प्रवास के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। वह अपने कुछ निजी मित्रों के साथ यहां समय व्यतीत करते हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »