UTTARAKHAND
ब्रिड़कुल द्वारा निर्माणाधीन पुल की आड़ में चल रहे अवैध खनन को एसडीएम ने पकड़ा


टनकपुर (चम्पावत) । पहले पुल के ठेके में गड़बड़ -घोटाला, फिर पुल के नाम पर अवैध खनन को लेकर उत्तराखंड का ब्रिड़कुल सुर्ख़ियों में आ गया है। मामला चूका में चलथि नदी पर बन रहे पुल का है। जिसके टेंडर पिछले चार साल पहले हुआ था। चर्चा है कि निर्माणाधीन इस पुल के कार्य को लेकर पहले लोकनिर्माण विभाग और ब्रिड़कुल (Bridge Rope way Tunnel And Other Infrastructure Development Corporation) के बीच पुल के ठेके को लेकर लम्बी रस्साकस्सी चली बाद में लोकनिर्माण विभाग से इस पुल के काम को सचिवालय के एक बड़े अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद हटाते हुए पुल का काम ब्रिड़कुल को दे दिया गया। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.