UTTARAKHAND

एसडीसी फाउंडेशन ने जारी की उत्तराखंड कोविड-19 पर पहले माह की विस्तृत रिपोर्ट

कोविड-19 पर 15 मार्च से 13 अप्रैल, पहले माह की विस्तृत रिपोर्ट

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून । सोशल डेपलपमेंट फॉर कम्यूनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन ने उत्तराखंड मे कोविड-19 पर 15 मार्च से 13 अप्रैल, 2020 तक पहले माह की विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कोविड-19 की वैश्विक स्तर से लेकर उत्तराखंड पर पहुंचने की तमाम स्थितियों को शामिल किया गया है। इंडियन स्टेटिकल इंस्टीट्यूट बेंगलुरु की छात्रा और देहरादून निवासी अभिति मिश्र ने यह रिपोर्ट एसडीसी फाउंडेशन के ऋषभ श्रीवास्तव के सहयोग से तैयार की है।

रिपोर्ट में कोविड-19 से संबंधित सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। इसमें इस वाइरस से शुरू होने से लेकर भारत और उत्तराखंड पहुंचने तक का पूरा घटनाक्रम शामिल किया गया है। 15 मार्च को उत्तराखंड में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से लेकर 13 अप्रैल तक आये सभी 35 मामलों के केस स्टडी के साथ केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा महामारी से रोकथाम के लिए समय-समय पर किये गये फैसलों को रिपोर्ट में सिलसिलेवार शामिल किया गया है। इसके साथ ही राज्य में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की संख्या, अब तक किये गये कोरोना टेस्ट, अब तक आई नेगेटिव रिपोर्ट और लॉकडाउन के दौरान राज्य में कार्य कर रही हेल्प लाइंस में आने वाली कॉल्स की जानकारी भी इस रिपोर्ट में शामिल की गई है। इस सभी आंकड़ों को रिपोर्ट में जनपदवार वर्गीकृत करके शामिल किया गया है।

एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि कोविड-19 संबंधी मामलों, सरकार द्वारा किये गये उपायों और गाइड लाइंस आदि के बारे में इस रिपोर्ट में एक ही जगह सभी जानकारियां उपलब्ध हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस महामारी का डॉक्यूमेंटेशन और एनालिसिज एक बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। यह रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे महामारी की रोकथाम के लिए काम कर रहे पॉलिसी मेकर्स, सरकारी एजेंसियां, शिक्षाविद्, प्रशासनिक अधिकारी, शोध छात्र और मीडिया के लोग लाभ उठा सकें। अनूप ने कहा की आने वाले समय मे भी एसडीसी फाउंडेशन कोविड-19 संबंधी मामलों का अध्ययन, विश्लेक्षण और रिपोर्टिंग जारी रखेगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »