DEHRADUNUttarakhand
22 जनवरी को स्कूल बंद,सरकारी दफ्तर में रहेगा आधे दिन का अवकाश, आदेश जारी

देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अयोध्या में 22 जनवरी 2024 यानि सोमवार को श्री राम जन्मभूमि परिसर में प्रभु श्री राम लाल जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। जिसका आदेश उत्तराखंड शासन द्वारा जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इस संबंध में सम्यक विचारोंपरांत यह निर्णय लिया गया है, कि राज्य के सभी राजकीय कार्यालय संस्थान औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं नेगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अधीन बैंक कोषागार उपकोषागार 22 जनवरी 2024 यानि सोमवार को आधे दिन अपराह्न 2:30 तक केंद्र सरकार की भांति बंद रहेंगे।
उक्त के अतिरिक्त समस्त शैक्षिक संस्थाएं स्कूल एवं कॉलेज 22 जनवरी 2024 सोमवार को बंद रहेंगे।