CRIME

स्कूल मैनेजर की गंदी करतूतों की कहानी छात्राओं की जुबानी

बाल संरक्षण आयोग से करेंगे अभिभावक शिकायत

देहरादून :  नेहरूग्राम स्थित इंडियन एकेडमी स्कूल की तीन छात्राओं ने स्कूल मैनेजर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोप लगाया है। स्कूल का मैनेजर छात्राओं को अपने कैबिन में बुलाकर छेड़ता था। अभिभावकों के हंगामा करने पर रायपुर पुलिस ने पॉस्को और छेड़छाड़ की धाराओं में स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र खंडूड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इंस्पेक्टर रायपुर प्रदीप चौहान ने बताया कि बुधवार को कंट्रोल रूम में स्कूल संचालक सुरेंद्र खंडूड़ी के खिलाफ तीन लड़कियों से छेड़छाड़ की शिकायत आई। चीता पुलिस मौके पर भेजी गई तो अभिभावकों ने मौखिक शिकायत की। कहा कि कक्षा छह की तीन बच्चियों से आरोपी ने कई बार अपने कार्यालय में बुलाकर अलग-अलग बहाने से छेड़छाड़ की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें लिखित तहरीर लेकर थाने बुलाया, लेकिन बुधवार को पीड़ित के परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं की। बीते दिन एक बार फिर इस मामले का पेरेंट्स एसोसिएशन ने फिर स्कूल में हंगामा किया। पेरेंट्स एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि स्कूल संचालक मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने पहल करते हुए पीड़ित छात्राओं के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर चौहान ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तार से पहले शुक्रवार को पीड़ित बच्चियों के मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

बच्चियों ने स्कूल प्रबंधक पर कमरे में बुलाकर गलत तरीके से छूने और अश्लील हरकत का आरोप लगाया। उनका कहना था कि प्रबंधक उनसे फोन नंबर मांगता था। यह सब वह कई दिन से अनदेखा कर रही थीं, लेकिन पानी सिर से ऊपर गुजरने पर उन्होंने यह बात अपने परिजनों को बताई। बच्चियों ने यह भी आरोप लगाया कि मुंह खोलने पर उन्हें डराया धमकाया जाता था।

पूर्व रायपुर क्षेत्र के एक स्कूल प्रबंधक पर छात्राओं की ओर से लगे छेड़छाड़ के आरोप मामले में अभिभावक शुक्रवार को बाल संरक्षण आयोग से शिकायत करेंगे। ऑल उत्तराखंड पेरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि स्कूल में छात्राओं ने जिस तरह से प्रबंधक पर छेडछाड़ का आरोप लगाए, उससे अभिभावक डरे हुए हैं। छात्राओं की सुरक्षा और स्कूल में हुई घटना को लेकर अभिभावक बाल संरक्षण आयोग में शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि घटना से अभिभावक परेशान हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »