NANITAL

संजीव आर्य ने हिमालयन एमटीबी चैलेंज रेस के कट एण्ड रेजर का किया शुभारंभ

नैनीताल । उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज रेस के कट एण्ड रेजर का दीप प्रज्जलित कर क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्या, जिलाधिकारी दीपक रावत, सीएफआई के महासचिव ओमकार सिंह व निदेशक आरके0 जोशी द्वारा शुभाम्भ किया गया।

इस मौके उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् के कार्यक्रम निदेशक आर के जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग हेतु कुल 86 प्रतिभागी प्रतिभाग किया जिसमें से 56 प्रतिभागियों को रेस में प्रतिभाग के लिए चुना गया। जिसमें छः महिला प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज के कट एण्ड रेजर के पूर्व आलोकन समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सुरक्षित यात्रा की शुभ कामनाऐं दी।

उन्होंने कहा कि हमारा राज्य नैसंर्गिक सुन्दरता का भण्डार है हमें और पर्यटक स्थलों को तलाश कर विकसित करना होगा। हमारा उत्तराखण्ड का मूल स्वरूप पर्यटन है जिससे इससे पहचान देश-विदेशों में होती है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है इस साईकलिंग रेस से हमें जो प्रसार-प्रचार मिलेगा उससे प्रदेश में और अधिक पर्यटकों का आगमन होगा।

जिलाधिकारी श्री रावत ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से देश-विदेश के पर्यटकों की खेल व पर्यटन प्रति रूचि बढ़ेगी। जिससे रोजगार के साथ आय के साधन भी बढ़ेगें। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में भी साइकलिंग का प्रचार-प्रसार बच्चों को इस ओर प्रेरित किया जायेगा। वीर चन्द्र गढ़वाली योजना के अन्तर्गत भी साइकलिंग एंव ईको पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा की साइकलिंग रेसकों को पूर्ण सुरक्षा के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेंगी।

निदेशक पर्यटन विकास परिषद् आरके0 जोशी, व महासचिव सीएफआई ओमकार सिंह द्वारा साइकलिंग रेस की विस्त्त जानकारियॉ दी गयी। इस अवसर पर सुदिश कुमार, बीके0 राऊत, बीएन सिंह, सतीश वालिया, सुभाष पावले, प्रभात चन्द्र पाण्डे, प्रतिभागी महा प्रबन्धक केएमवीएन त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चन्द्र सती, उपनिदेशक पर्यटन जेसी बेरी, संतोष साह, भानू पंत, कुन्दन सिंह बिष्ट,मनोज जोशी, संजय वर्मा, भुवन हर्बोला, मोहित, रेस ऑफिसर प्रदीप सिंह नेगी, के अलावा अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »