UTTARAKHAND
सल्ट का संग्राम : कांग्रेस ने एक बार फिर गंगा पंचोली को उतरा

कांग्रेस और भाजपा के दोनों प्रत्याशी मंगलवार (आज) को कराएंगे नामांकन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को हो रहे उपचुनाव राज्य की चौथी विधानसभा में लगातार तीसरा उप चुनाव है,जिसमें भाजपा ने सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक के निधन से रिक्त हुई सीट पर उनके ही स्वजन को मैदान में उतारा है।कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद अपनी पिछले उम्मीदवार गंगा पंचोली के नाम पर ही मुहर लगाई है। जबकि भाजपा ने पूर्व दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब हो कि वर्ष 2017 में प्रदेश में हुए आम विधानसभा चुनाव में सल्ट विधानसभा चुनाव में कुल 43083 वोट पड़े थे जबकि सुरेंद्र सिंह जीना ने इस चुनाव में 21581 वोट पाए तहे और विजय प्राप्त की थी जबकि गंगा पंचोली को 18677 मत मिले थे। इस चुनाव में मात्र 2904 मतों से भाजपा प्रत्याशी की विजय हुई थी जबकि 812 मत नोटा के लिए पड़े थे। यानि 812 लोगों को दोनों पसंद नहीं थे।