UTTARAKHAND

सल्ट उपचुनाव: वोटरों में नज़र नहीं आया उत्साह, आधे से भी कम मतदाताओं ने किया मतदान

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

सल्ट : विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में शनिवार शाम पांच बजे तक 43.28 प्रतिशत मतदान हुआ जो वर्ष 2017 के आम विधानसभा चुनाव की तुलना में 2.57 फीसदी कम रहा। विधानसभा के सभी 151 बूथों पर हुए मतदान में भाजपा, कांग्रेस, यूकेडी समेत सात प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। मतदान का परिणाम आगामी दो मई को घोषित होगा। कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से हुए वोटिंग के दौरान छह मतदान केंद्रों पर छुटपुट ईवीएम खराब होने की सूचनाएं मिलीं, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया गया।

सुबह 7 से 9 बजे के बीच कुल 9 फीसदी ही वोट पड़े थे। जबकि 9 बजे से 12 बजे के बीच 15 प्रतिशत वोट डाले गए। वहीं अपराह्न तीन बजे तक का कुल 38 प्रतिशत मतदान ही हुआ। शाम पांच बजे तक अंतिम मतदान का प्रतिशत 43.28 बताया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी और अल्मोड़ा डीएम नितिन भदौरिया और एसएसपी पंकज भट्ट मतदान के पूरे दिन क्षेत्र में बने रहे। उन्होंने बूथों में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीन में खराबी के मामले सामने आए थे, लेकिन उन्हें जल्दी ही ठीक कर लिया गया। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने सुबह 7 बजे मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने सपरिवार डुंगरी बूथ पर मतदान किया जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने परिवार समेत जीआईसी स्याल्दे में मतदान किया।


वर्ष मतदाता मतदान प्रतिशत

2002 – 53537 28840 48.46

2007 – 60337 34824 57.72
2012 – 90303 46942 51.97

2017 – 95735 43895 45.85

Related Articles

Back to top button
Translate »