राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से चलने वाला राष्ट्रीय समदृष्टि,क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल नेत्रकुम्भ-2021
देश-विदेश से आए श्रद्धालु तथा साधु संतों के अलावा जरूरतमंदों का नेत्र परीक्षण कर दो लाख से अधिक लोगों को होगा कुंभ में चश्मा वितरण
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देवभूमि हरिद्वार में होने वाले आयोजित होने वाले भव्य-दिव्य कुम्भ के अन्तर्गत 11 मार्च से 27 अप्रैल तक आयोजित नेत्र कुम्भ-2021 से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण बैठक हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री जगदीश लाल पाहुवा की अध्यक्षता में ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज के सभागार में राष्ट्रीय समदृष्टि,क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल संपन्न हुई ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से चलने वाले राष्ट्रीय समदृष्टि,क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल के क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं पूर्व प्रांत प्रचारक जोधपुर श्री चन्द्रशेखर ने बताया कि पिछले प्रयाग नेत्रकुम्भ की अपार सफलता से प्रेरित होकर इस बार भी धर्मनगरी हरिद्वार में नेत्रकुम्भ-2021का 48 दिवसीय आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। कोरोना संक्रमण बचाव के मध्यनजर सरकार की ज़रुरी गाइड लाइनों का ध्यान रखकर आवश्यक सावधानियों का पालन करते हुए राज्य सरकार एवं सहयोगी सामाजिक संगठनों के मार्गदर्शन से दिव्यांगों को समर्पित राष्ट्रीय समदृष्टि,क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल को कुम्भ के श्रद्धालुओ को भौतिक दृष्टि प्रदान करेगा। जिसमें देश-विदेश से आते श्रद्धालुओं का नेत्र परीक्षण कर औषधि अथवा नि:शुल्क चश्मा के वितरण कर सद्भाग्य प्राप्त हुआ है।
नेत्रकुम्भ-2021 में राष्ट्रीय समदृष्टि,क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल द्वारा पूर्व की भांति लक्ष्य दो लाख से अधिक चश्मा वितरण कर समस्त श्रद्धालु तथा साधु संतों के अलावा जरूरतमंदों के आंखों का परीक्षण करना है। इसमें जन जागरूकता के लिए 11फरवरी से 27 फरवरी तक राज्य के समस्त स्कूल,कालेजों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
बैठक में कुम्भ क्षेत्र में मुख्य रूप से एम्स ऋषिकेश,ऋषि कुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय,हंस फाउंडेशन नेत्र चिकित्सालय हरिद्वार,स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन हॉस्पिटल हरिद्वार, शांतिकुंज,चंडी घाट सहित कुल 6 स्थान चिह्नित किये गये हैं। नेत्रकुम्भ में देश के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सालयों के सम्मानित नेत्र चिकित्सक इस भव्य नेत्र कुम्भ में भाग लेगें।नेत्रकुम्भ-2021के सफल आयोजन के लिए आगामी रविवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज हरिद्वार में एक विस्तृत योजना बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें नेत्रकुम्भ-2021के 27 फरवरी को होने वाले भव्य उद्घाटन पर चर्चा होगी।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !