दुःखद : उत्तराखंड- पुलिस अधिकारी का असामयिक निधन
Sad: Untimely demise of Uttarakhand police
दिल का दौरा पड़ने से सीओ रानीखेत का असामयिक निधन, पुलिस परिवार में शोक व्याप्त. सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा का आज दिनांक- 05.12.2023 को अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण असामयिक निधन हो गया है। अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर काशीपुर स्थित अपने घर गए हुए थे। 3 दिसंबर को उनकी भतीजी की शादी थी। वे 2 दिसंबर को छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया जिस पर उनके परिजन उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तिलक राम वर्मा दिनांक- 10.02.1998 को पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। उनके द्वारा विभिन्न जनपदों में थानाध्यक्ष व कोतवाल के पद पर नियुक्त रहते हुए सेवाएं दी गयी। दिनांक- 26.05.2020 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के उपरांत सीओ सीआईडी हल्द्वानी एवं इसके उपरांत दिनांक- 15.08.2022 से वर्तमान तक सीओ रानीखेत के पद पर जनपद अल्मोड़ा में नियुक्त थे।
पुलिस विभाग द्वारा जारी बयां में कहा गया है कि पुलिस विभाग में भर्ती होने के उपरान्त उनके द्वारा सदैव विभाग के लिए मेहनत, लगन व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देशों का पालन व अधीनस्थों का हमेशा मार्गदर्शन किया गया। पुलिस विभाग में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें। अल्मोड़ा पुलिस बल दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता है।