UTTARAKHAND

दुखद ख़बर : गहरी खाई में गिरी कार,हादसे में डॉक्टर की मौत

नैनीताल- नैनीताल जिले में भवाली कोतवाल डी.आर.वर्मा ने बताया कि रामगढ़ के सी.एच.सी.सेंटर के प्रभारी डॉक्टर गौरव कांडपाल अपनी हुंडई आई10 ग्रैंड कार संख्या (UK 04 AJ 3301) से रामगढ़ से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे। अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। डॉक्टर गौरव का वाहन भी बुरी तरह श्रतिग्रस्त हो गया है।

 

भवाली के पास मल्ला रामगढ़ के गागर में शुक्रवार की दोपहर एक कार के खाई में गिरने से रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कांडपाल की मौके पर ही मौत हो गई। डॉ. कांडपाल रामगढ़ से वापस हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे। गागर के पास कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अचेत अवस्था में भवाली सीएचसी में लाया गया। जहां डॉ. रमेश ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है। घटना के बाद से रामगढ़ सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में तैनात चिकित्सक डा गौरव काण्डपाल शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे निजी वाहन से हल्द्वानी आ रहे थे। इस दौरान उनके वाहन के गहरी खाई में गिरने से डा काण्डपाल की मृत्यु हो गई। डा काण्डपाल की मृत्यु पर मोर्चरी में पहुचकर अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान से इस दुख की घडी में परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। डा गौरव काण्डपाल की पत्नी डा प्रियंका काण्डपाल कालाढूगी सीएचसी में चिकित्सक के पद पर तैनात हैं तथा उनके दो बच्चे जो कक्षा 10 व कक्षा 5 में अध्यनरत हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »