दु:खद: सेना में तैनात उत्तराखंड के लाल की उपचार के दौरान मौत, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
दु:खद: सेना में तैनात उत्तराखंड के लाल की उपचार के दौरान मौत, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
हल्द्वानी नैनीताल/रिपोर्ट- गौरव गुप्ता : ग्राम किशनपुर घुड़दौड़ा हल्द्वानी निवासी जगदीश पांडे जो कि 2001 में कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। 6 माह पूर्व छुट्टी पर घर लौटते हुए यूपी गजरौला में रोड एक्सीडेंट में यह घायल हो गए थे,जिन्हें दिल्ली सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बड़ी खबर उत्तराखंड: अब हर महीने बदलेंगे बिजली के रेट
लगभग 1 माह पूर्व वह चेकअप के लिए सैनिक अस्पताल दोबारा गए, जहां जांच के बाद पता चला उन्हें ट्यूमर है,ट्यूमर के ऑपरेशन की बाद सैनिक को होश नहीं आया और उन्होंने दम तोड़ दिया। शुक्रवार देर शाम उनके पार्थिव शरीर को हल्द्वानी लाया गया,जिसके बाद आज प्रातः पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
बीजेपी संगठन ने की सोशल मीडिया के जिला संयोजकों के नामों की घोषणा
हल्द्वानी स्थित रानीबाग चित्रशीला घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान सैनिक को अंतिम विदाई देने शहर भर के लोग पहुंचे सभी की आंखें नम थी। जगदीश पांडे के परिवार में उनकी पत्नी ममता एवं उनका एक बेटा-बेटी है।