DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

दु:खद: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक युवती की मौत, एक घायल

Sad: Car collided with scooty, one girl died, one injured

एक तेज़ रफ़्तार कार चालक ने स्कूटी सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं दूसरी युवती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, मुखानी चौराहा केवीएम स्कूल के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ने इलेक्ट्रिक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी में सवार हर्षिता उम्र 22 वर्ष निवासी रूप नगर मुखानी हल्द्वानी और नव्या उम्र लगभग 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने हर्षिता को मृत घोषित कर दिया तथा नव्या की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। टक्कर मारकर कार चालक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, हर्षिता के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है,वही बाद परिजनों ने हर्षिता का राजपुरा स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया।घटना से गुस्साए परिजनों ने रात के समय हल्द्वानी कोतवाली पहुँचे और कार चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले आरोपी चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने की बात कही।

Related Articles

Back to top button
Translate »