UTTARAKHAND

रेल यात्रा करने से पहले RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य

हरिद्वार ।  रेलवे ने ट्रेनों से हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।

यात्रियों को दून स्मार्ट सिटी के वेबसाइट पर पंजीकरण भी कराना होगा। कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद आईजी (अपराध एवं कानून व्यवस्था) की पिछले दिनों हुई इंटर स्टेट अधिकारियों बैठक के बाद रेलवे ने यह कदम उठाया है।

रविवार से सावन शुरू हो जाएगा। कांवड़ यात्रा स्थगित है। बावजूद इसके ट्रेनों और निजी व सार्वजनिक परिवहन से यात्री कांवड़ लेने हरिद्वार आ रहे हैं। कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए बीते दिनों सीसीआर सभागार में इंटर स्टेट अधिकारियों की बैठक हुई थी।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक बैठक के आए सुझावों के बाद रेलवे ने ट्रेनों से हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए ट्रेवल गाइडलाइन लागू कर दी है। 25 जुलाई से छह अगस्त तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

इसमें ट्रेनों से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के साथ वेबसाइट http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »