UTTARAKHAND

स्वयंसेवकों को कोरोना से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया

रूद्रप्रयाग। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वयं सेवक अभियान के तहत रुद्रप्रयाग नगर एवं ग्रामीण मंडल की प्रशिक्षण बैठक में बूथ स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए एकजुट होकर कार्य करने पर जोर दिया गया। साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य करने की बात कही।

 

 

रविवार को आयोजित प्रशिक्षण बैठक में भाजपा की स्वयं सेवक टोली ने बूथ स्तरीय स्वयंसेवकों को कोरोना से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया। मुख्य अतिथि विधायक भरत चौधरी ने कहा कि सेवा ही संगठन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता कोरोनाकाल में सेवाभाव से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कार्यकर्ताओं का कार्य और भी बढ़ जाता है। साथ ही विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहना होगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि हमें समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति की सेवा के लिए तैयार रहना होगा। जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि इस तरह के अभियान आमजन में जागरूकता बढ़ाने के साथ उनमें सहभागिता की भावना भी पैदा करते हैं। अभियान के जिला संयोजक ओपी बहुगुणा ने कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जनजागृति बढ़ाने में जुटे हैं। इस मौके पर जिला महामंत्री विक्रम कंडारी, सभासद सुरेंद्र रावत, संयोजक डॉ. दुर्गादत्त खंडूडी, सुनील नौटियाल, चंद्रशेखर पुरोहित, भूपेंद्र भंडारी समेत मंडल के प्रत्येक बूथ के दो-दो सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »