UTTARAKHAND

दून में सड़क हादसा: अग्निवीर भर्ती में चयनित दो युवकों समेत तीन की मौत

दून में सड़क हादसा: अग्निवीर भर्ती में चयनित दो युवकों समेत तीन की मौत

देहरादून। दून में मंगलवार देर रात राजपुर रोड पर बाइक डिवाइडर से टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई। इनमें से दो युवक हाल में संपन्न सेना की अग्निवीर भर्ती में चुने गए थे। तीनों युवक उत्तरकाशी के रहने वाले थे। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारणं ओवरस्पीड को माना जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक रात करीब सवा दो बजे बाइक से राजपुर से घंटाघर की ओर आ रहे थे। इस दौरान राजपुर रोड पर सिल्वर सिटी के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें उपचार की दून अस्पताल लाया गया। वहां एक की उपचार के कुछ देर बाद, दूसरे की बुधवार दोपहर और तीसरे की शाम को मौत हो गई।
सीओ डालनवाला अनुज आर्य ने बताया कि जान गंवाने वाले युवकों की पहचान आदित्य रावत (21) पुत्र कमल सिंह निवासी पुरोला, जिला उत्तरकाशी, नवीन सिंह (20) पुत्र जयदेव सिंह निवासी नौगांव, उत्तरकाशी और मोहित रावत (21) पुत्र जगमोहन निवासी पुरोला, उत्तरकाशी के रूप में हुई। मोहित व आदित्य का चयन अग्निवीर में हुआ था। दोनों को जल्दी ज्वाइनिंग के बाद ट्रेनिंग पर जाना था। तीसरा भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था।

Related Articles

Back to top button
Translate »