ऋषिकेश : पुलिस ने 3 वांछित वारंटी अभियुक्त भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार
एक वांछित वारंटी अभियुक्त से अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद
ऋषिकेश से संवाददाता महेश पंवार : प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारी गणों को वांछित वारंटी अभियुक्तों तथा अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में दिनांक 20 नवंबर 2023 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा वांछित वारंटी अभियुक्तो तथा अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में
1-14 बीघा पुल, बस अड्डा ऋषिकेश के पास से दो अभियोग में वांछित वारंटी अभियुक्त मयंक जाटव पुत्र दोजीराम निवासी बनखंडी ऋषिकेश को वाद संख्या 961/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम तथा वाद संख्या 41/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम माननीय न्यायालय ऋषिकेश के गिरफ्तार किया गया है, मौके पर ही अभियुक्त के पास से 52 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 p.m व्हिस्की की भी बरामद हुई है जिस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पृथक से अभियोग पंजीकृत किया गया है।
2-वांछित वारंटी अभियुक्त शेरू पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश को उसके निवास स्थान से वाद संख्या 598/19 धारा 138 एन आई एक्ट माननीय न्यायालय ऋषिकेश के गिरफ्तार किया गया है।
3-वांछित वारंटी अभियुक्त पवन पुत्र रामगोपाल निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश को उसके निवास स्थान से वाद संख्या 850/18 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम माननीय न्यायालय ऋषिकेश के गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम
1-ASI रकम सिंह
2-कांस्टेबल दिनेश मेहर
3-कांस्टेबल विकास
4-कांस्टेबल कुलदीप
5-कांस्टेबल अभिषेक कुमार