CRIMErishikeshUTTARAKHANDUttarakhand

ऋषिकेश पुलिस अलर्ट, अंतर्राज्यीय गिरोह का 1 अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद

ऋषिकेश पुलिस अलर्ट, अंतर्राज्यीय गिरोह का 1 अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद

ऋषिकेश से महेश पंवार: कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 30 अप्रैल 2023 को वादी उपेंद्र कुमार पुत्र थेपड लाल निवासी ग्राम रेवड़ी पोस्ट ऑफिस डूंगरीपंथ थाना श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 29 अप्रैल 2023 को मैं तथा मेरे परिवार के लोगो ने ऋषिकेश बस अड्डा से देहरादून जाने के लिए बस में अपना समान रखा व बस से समय लगभग 3:00 बजे चलकर देहरादून के लिए चले गए घर जाकर चेक किया तो हमारे बैग की साइड चैन खुली थी तथा बैग में रखी हमारी सोने व चांदी की ज्वेलरी गायब थी मुझे संदेह है कि जब ऋषिकेश बस अड्डे पर बस खड़ी थी तो उस समय किसी अज्ञात चोर द्वारा हमारी ज्वैलरी चोरी कर ली गई है। इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

वर्तमान समय में चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो चुकी है, जिसमें ऋषिकेश में यात्रियों पर फोटोमैट्रिक एवं बायोमैट्रिक पंजीकरण के पश्चात चारधाम यात्रा हेतु भेजा जाता है। ऋषिकेश में काफी संख्या में देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्री एवं पयर्टक रूकतें है जिसके साथ साथ असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं तथा यात्रियों एवं पर्यटकों के सामान की चोरी की घटनायें घटित करते हैं।

चारधाम यात्रा में आये तीर्थयात्रियों के साथ हुई चोरी की उपरोक्त घटना एवं यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल अभियोग के शत-प्रतिशत अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा वर्दी एवं सादा वस्त्रों में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा
1- घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया।
2-पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
3- सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
4- कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
5-कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगा घाटों व बस अड्डा के आसपास सादा वस्त्रों में टीम गठित कर गस्त व चेकिंग अभियान चलाया गया।

उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित कर पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके पश्चात दिनांक 7 जून 2023 को मुखबिर की सूचना पर ज्वालापुर हरिद्वार से एक अभियुक्त को चोरी किए गए आभूषणों सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-मुजम्मिल पुत्र इरफान निवासी खेड़ी खुर्द थाना लक्सर हरिद्वार

नाम पता वांछित अभियुक्त
1 घोड़ा उर्फ शकील अहमद पुत्र रशीद अहमद निवासी मोहल्ला पठानपुरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार

*बरामदगी विवरण-*
1-एक गोल नथ (पीली धातु)
2-एक गले का हार (पीली धातु)
3-एक मांग टिक्का (पीली धातु)
4-एक जोड़ी टॉप्स (पीली धातु)
5-तीन जोड़ी पाजेब (सफेद धातु)

पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि हम लोग गिरोह बनाकर यात्रा सीजन में पर्यटन वाले स्थानों पर गंगा घाट या बस अड्डे के आसपास बस या ऑटो में आने जाने वाली सवारियों का ध्यान भटका कर उनका सामान चोरी कर लेते हैं। जो सामान मुझसे अभी बरामद हुआ है यह सामान मैंने अपने दोस्त घोड़े के साथ मिलकर ऋषिकेश बस अड्डे के पास से एक महीना पहले बस में से किसी यात्री के बैग से निकाला था इसमें से कुछ ज्वेलरी हम पहले बेच चुके है आज मैं यह बची हुई ज्वेलरी किसी को बेचने के इरादे से ज्वालापुर जा रहा था।

अभियुक्त के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यो से अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा अभियोग उपरोक्त में गिरफ्तार अभियुक्त के साथ घटना में संलिप्त घोड़ा उर्फ शकील को वांछित किया गया है।

बड़ी खबर: लिव इन पार्टनर के 100 टुकड़े करके कुक्कर में उबाला, हत्यारोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम-
1- के0आर0 पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला
3-उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश
4-उप निरीक्षक बिनेश कुमार
5-कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
6-कांस्टेबल सचिन सैनी
7-कांस्टेबल अमित कुमार
8-कांस्टेबल ब्रिजेश कुमार
9-कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात
10-कांस्टेबल सोनी कुमार, एसओजी देहात
11-महिला कांस्टेबल जमुना, एसओजी देहात

Related Articles

Back to top button
Translate »